Loading...
 
Skip to main content

लेखक परिचय: सुरेंद्र पाल

मैं सुरेंद्र पाल, रायपुर (छत्तीसगढ़) का निवासी हूँ। मैंने अपनी पहली कविता और कहानी हाई स्कूल के दिनों में लिखी थी। मेरे लेखन की प्रेरणा अंतःप्रेरणा और समाज से मिलती है, जो मुझे मानवीय मूल्यों और जीवन की सच्चाइयों को व्यक्त करने की दिशा में प्रेरित करती है।

मेरी कविताएँ और कहानियाँ सकारात्मक दृष्टिकोण, आशावादिता और समाधान केंद्रित विचारधारा को दर्शाती हैं। मेरा मानना है कि साहित्य केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि एक ऐसा साधन है जो लोगों को आशावान, सकारात्मक और समाधान उन्मुख बना सकता है।

मैं पिछले 12 वर्षों से मध्यस्थ दर्शन (सह-अस्तित्ववाद) का अध्ययन कर रहा हूँ, जिससे मेरी सोच और दृष्टिकोण में गहराई आई है। इस अध्ययन ने मेरे जीवन को भी प्रभावित किया है और मैंने स्वयं को आशावादी, सकारात्मक और समाधान उन्मुख व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है।

मैंने अपनी रचनाओं को ‘futureofwriting.org’ वेबसाइट पर प्रकाशित करने की सहमति दी है और साथ ही, अपनी कविताओं और कहानियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करने की भी अनुमति दी है। मेरा उद्देश्य है कि मेरे लेखन के माध्यम से अधिक से अधिक लोग प्रेरित हों और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ें।


Back