- अम्मा आई*
अम्मा आई अम्मा आई।
मीठे अमरूद का फल लाई।
अर्चना आओ जल्दी आओ।
बस्ता रख अमररूद खाओ।
सब मिल बाटकर खाएंगे।
अमर के लिए भी ले जाएंगे।
मामा- मामी जी आए हैं।
अनार का पौधा लायें हैं।
आंगन में पौधा लगाएंगे।
खाद पानी सब डालेंगे ।
ओह! अर्पणा तुम भी आओ।
मीठे अमरुद का फल खाओ।
मेरी अम्मा प्यारी अम्मा जी ।
सबकी अम्मा प्यारी अम्मा जी।
****************************
उर्मिला सिद्धार