• अच्छी बात*

**********

  • बाबा बोलूं अच्छी बात*

  • भैया-दीदी-मौसी-माता*
  • सबसे जुड़ा है मेरा नाता*
  • सुबह-दोपहर-संध्या-रात*
  • मुझको मिलता सबका साथ*

  • बाबा बोलूं अच्छी बात*

  • मेरा बस्ता-कलम-किताब*
  • जूही-चंपा-कमल-गुलाब*
  • रोटी-सब्ज़ी दूध और भात*
  • कथा-कहानी मीठी-बात*

  • फैली रिश्तों की क़रामात*


  • धरती-नदिया-चंदा-तारे*
  • वन-उपवन हैं कितने प्यारे*
  • पैर ये छोटे, नन्हें हाथ*
  • पसरी है सारी सौग़ात*

  • बाबा बोलूं अच्छी बात*

  • गांव-मोहल्ला-घर-परिवार*
  • सड़क-ओसारे, दर-ओ-दीवार*
  • मानव सारे एक ही जात*
  • आपने कह दी अंतिम बात!*

  • अब क्या सोचूं अच्छी बात*🤔


Sandeep

(ऐसा सुना है,बाबाजी आगंतुकों से प्रायः यही पूछा करते थे-“सुनाओ, कोई अच्छी बात “)