मैं एक किशोर हूँ
अब मैं छोटे से थोड़ा बड़ा हो गया हूँ ,
मेरा आवाज़ बदलने लगा है ,
हल्का मूंछ आने लगा है ,
मेरे शरीर में बहुत सारे बदलाव आ रहे हैं ,
मैं संबंधों को , वातावरण को थोड़ा समझने लगा हूँ ,
मैं तर्क पूर्वक बातों को समझने समझाने लगा हूँ ,
में अपना दिनचर्या का काम खुद करने लगा हूँ , अब मैं एक किशोर हूँ ।
मेरे कुछ अपेक्षा है
अपने से ,
मम्माजी पापाजी से ,
मित्रों से ,
अध्यापकों से ,
उसे मैं बताना चाहता हूँ ।
मैं एक किशोर हूँ ।
मैं अच्छा इंसान बनना चाहता हूँ ,
मैं दुनिया बदलना चाहता हूँ ,
मैं दुनिया मे कुछ अच्छा काम करके अपना पहचान चाहता हूँ ,
मैं सबके साथ अच्छे से जी पाऊँ ये चाहता हूँ ,
मैं अच्छा होना चाहता हूँ ,
मैं अच्छा दिखना चाहता हूँ,
में अच्छा रहना चाहता हूँ ,
मैं भावनात्मक सुरक्षा चाहता हूँ ,
मैं बहुत सारे कौशल सीखना चाहता हूँ ,
मैं रोज व्यायाम करना चाहता हूँ ,
मैं थोड़ा मनोरंजन करना चाहता हूँ ,
मैं अपना व्यक्तित्व का विकास चाहता हूँ ,
,
मैं चाहता हूँ कि जो में चाहता हूँ वो सब मैं पूरा कर पाऊँ ,
में अपना प्रतिभा के उपयोग का अवसर चाहता हूँ ,
में प्रतिभा और व्यक्तित्व मैं संतुलन चाहता हूँ ,
मैं अपना मौलिकता के साथ जीना चाहता हूँ ,
मैं एक किशोर हूँ ।
आप मेरे मम्माजी पापाजी हैं , आप हमेशा से मेरे मार्गदर्शक रहे , मेरे प्रेरणा रहे ,
मेरे पालन पोषण किये ,
मेरे अच्छे के लिए सोचे ,
मेरे सारे आवश्यकता पूरा किये ,
अब मैं आपसे थोड़ा मित्रवत व्यवहार का अपेक्षा रखता हूँ ,
में चाहता हूँ कि मैं अपना मन की बात, अपना समस्या , अपना अंतर्द्वंद , अपने मित्रों की बात आपसे साझा करू ,
और आप एक मित्र की तरह मुझे सुन पाये ,
बिना किसी पूर्वाग्रह के ,
आप मेरे जगह पर अपने आपको रख कर देख पाएं ,
आप देख पाए कि मैंने कोई भी काम किंयु किया ,
मैं अपना नजरिया रखना चाहता हूँ ,
और मेरे ऊपर आप विश्वास कर पाए , मैं ये चाहता हूँ ,
मैं जिम्मेदार होना चाहता हूँ ,
में चाहता हूँ कि आप मुझ पर विश्वास करके मुझे जिम्मेदारी दें ,
सही होने पर साबासी दें , गलत होने पर समझाए ,
ऐसे ही तो मैं सीखूंगा और कार्य व्यवहार में कुशल हूँगा ,
मैं आपका जिम्मेदारी बांटना चाहता हूँ ,
में निर्णय लेना चाहता हूँ या यूं कहो आपके मार्ग दर्शन मैं निर्णय लेना चाहता हूँ ,
में आपका निर्णय में शामिल होना चाहता हूँ ,
मैं जानना चाहता हूँ कि आपने कोई भी निर्णय किंयु लिया और कैसे लिया ,
में निर्णय लेने का आधार सीखना चाहता हूँ ,
मैं एक किशोर हूँ ।
आप सब मेरे मित्र हैं ,
आप और मैं बचपन से एक साथ हैं ,
साथ साथ खेल कर हम बड़े हुए हैं ,
हम भाई भाई जैसे हैं ,
हम भाई बहन जैसे हैं ,
हम एक दूसरे के गलती मे साथ न दे कर ,
एक दूसरे को सही के रास्ता आगे बढ़ने के लिए सहयोग दें ,
मैं ऐसा करना चाहता हूँ और आपसे ऐसी अपेक्षा रखता हूँ ,
हम एक दूसरे से पारदर्शी व्यवहार करें ऐसा चाहता हूँ ,
हम साथ साथ फल परिणाम मे भागीदार बने न कि दोषारोपण करे ये चाहता हूँ ,
तुम्हे मेरी जब भी आवश्यकता हो , में उपलब्ध हो कर सहायता कर पाऊँ मैं ये चाहता हूँ ,
आप सब और मैं जिंदगी में हमेशा मित्र बने रहे में ये चाहता हूँ ।
मैं एक किशोर हूँ ।
आप मेरे अध्यापक हैं ,
आपके प्रति मुझे श्रेठता की स्वीकृति है ,
आपने मुझे श्रेष्ठता का सम्मान करना सिखाया ,
सही गलत का पहचान सिखाया ,
भाषा सिखाया , अच्छी बातें समझाया ,
सही जीने का तरीका सिखाया ,
मैं आपके जैसा समझना , जीना , समझना चाहता हूँ ,
में चाहता हूँ कि आप मुझ पर विश्वास करे की अब मैं थोड़ा बड़ा हो गया हूँ ,
मित्रों के साथ छोटा छोटा चुहल बाजी जरूर कर लेता हूँ ,
लेकिन अब मैं कोई बड़ा गलती नही करूँगा ,
मैं करके सीखना , समझना चाहता हूँ ,
जहां भी कम पडू ,
आपसे समझना चाहता हूँ कि कहां गलती हुआ ,
समझकर सुधारना चाहता हूँ ,
मैं आप सबका विश्वास चाहता हूँ ,
मैं एक किशोर हूँ ।
मैं जानता हूँ कि आप सब मुझे ले के बहुत सचेत हैं ,
आप सब मेरा बहुत ध्यान रखते हैं ,
आप सब विश्वास करे कि मैं आप सबका विश्वास को बनाये रखूंगा ,
आप सबका समझाया हुआ बाते मुझे याद है ,
जीवन मे जब जिस बात का उपयोग होगा , में उपयोग करने का प्रयास करूंगा ,
सही निर्णय के अभ्य्यास के साथ जीवन के पथ पर आगे बढूंगा ,
सबको जीने दे कर जीने का प्रयास करूंगा ,
आप सब मेरे लिए बहुत महत्व रखते हैं ,
में आप सबको ये बताना चाहता हूँ ,
मैं एक किशोर हूँ ।
Medhasvi Kids Shiksha Sanskar Pre primary school
(https://www.instagram.com/medhasvikids/profilecard/?igsh=MWVnZ3E3YXlpNWprcw==)