ये जिंदगी सार्थक होगी, सार्थक जीने से
सही सोचेंगे, सही करेंगे,धरती होगी स्वर्ग भूमि
ये जिंदगी .....।0।
इन्सान होकर इन्सानियत से,
जिऐंगे जिन्दगी भर
मानव जाति सही में एक है
स्वीकार होगी हर पल
सुख शांति की संगीत गुंजेगी
जीना होगा अति सुन्दर ....
सही सोचेंगे सही करेंगे धरती होगी स्वर्ग भूमि
ये जिंदगी .....।1।
सुखी होना है,सुख से जीना है
सुख ही मानव धरम
सत्य को समझें,न्याय से जीऐं
यही नियती क्रम
मानव जीवन सफल बनायें
प्रेरक बने निरंतर
सही सोचेंगे सही करेंगे, धरती होगी स्वर्ग भूमि
ये जिंदगी .....।2।
-निरोज ,तारिख :9/10/2022