जिन्दगी एक सफर है सुहाना
साथ मिलके हमें है निभाना ।
सुविधा संग्रह से तोड़ के धागे,
संबंधों में विश्वास से, बढ़ना है आगे,
समाधान को ही है समझाना ।
साथ मिलके हमें है निभाना ।।
जिन्दगी एक सफर है सुहाना,
साथ मिलके हमें है निभाना ।
पूरक बनकर निर्वाह कर ,
दुनिया की ज़रा परवाह कर,
हर अवस्था में संतुलन है लाना ।
साथ मिलके हमें है निभाना ।।
जिन्दगी एक सफर है सुहाना
साथ मिलके हमें है निभाना ।
जिन्दगी एक सफर है सुहाना
साथ मिलके हमें है निभाना ।
- शालिनी