मध्यस्थ दर्शन के अध्ययन से कुछ निष्कर्ष तो आयेंगे

मध्यस्थ दर्शन के अध्ययन से कुछ निष्कर्ष तो आयेंगे निरीक्षण, परीक्षण और सर्वेक्षण हम मानव कर पायेंगे ।
जाँच परखकर माने को जान पायेंगे । मध्यस्थ दर्शन के अध्ययन से कुछ निष्कर्ष तो आयेंगे
जान कर सत्ता में संपृकतता परिवार मानव बन पायेंगे ।
जीवन की वास्तविकता और यथार्थता जानकर मानकर हर मानव में जीवन देख पायेंगे मध्यस्थ दर्शन के अध्ययन से कुछ निष्कर्ष तो आयेंगे
मानवीयता पूर्ण आचरण को चरितार्थ कर पायेंगे । जागृत मानव सब होकरके विश्व परिवार में जी पायेंगे ।
मध्यस्थ दर्शन के अध्ययन से कुछ निष्कर्ष तो आयेंगे ।धर्म जाति का सही अर्थों में हम अनुमान लगायेंगे
सब मानव है न सुखधर्मी , ऐसी धर्म स्थापना कर पायेंगे ।
मध्यस्थ दर्शन के अध्ययन से कुछ निष्कर्ष तो आयेंगे ।
एक धर्म के मानव की इक जागृत परंपरा बनायेंगे । जिसमें ना होगा भेद भाव ऐसी दृष्टि हम जगायेंगे । मध्यस्थ दर्शन के अध्ययन से कुछ निष्कर्ष तो आयेंगे ।
धरती है सजी पूरकता में ,
मानव में पूरकता लेंगे । इस पूरकता के अर्थ में चार अवस्था की निरंतरता सजायेंगे ।
मध्यस्थ दर्शन के अध्ययन से कुछ निष्कर्ष तो आयेंगे ।

Neeru Puri ji

Back