मनन और शुभा भाई बहन है ।शुभा बड़ी बहन जी हैं ,वह मनन छोटे भाई मनन भाई जी शुभा बहन जी से आयु में 2 वर्ष छोटे हैं। आज मनन भाई जी थोड़े असंतुष्ट हैं आज वे अपनी माताजी की बात नहीं सुन रहे हैं ।नाराज है ना?
वे नाराज इसलिए हैं कि मां रसोई के कार्यक्रम में व्यस्त है ।उन्हें पूरे परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वादिष्ट भोजन जो बनाना है ।मनन बेटा जी आज दूध नहीं पीना चाहते हैं ,मां अभी व्यस्तता के कारण मनन बेटा जी को ध्यान नहीं दे पा रही है ।तब शुभा बहन जी का ध्यान अपने भाई की मुख््मुद्रा पर जाती है। भाई जी थोड़ा मुंह फुला कर बैठे हैं ,शुभा बहन जी जो मनन भाई जी से 3 वर्ष बड़ी है। भाई जी से नाराजगी का कारण पूछती है ।तब मनन बेटा जी नाराजगी दिखाते हुए बताते हैं कि, उन्हें आज दूध नहीं पीना है मां अभी भोजन तैयार नहीं कर पाई है, इसलिए वह बेटा जी से आग्रह कर रही है कि आप दूध पी लीजिए, शुभा बहन जी भाई की समस्या समझ गई और उन्होंने भाई जी को बताया कि मां सुबह से घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने में लगी हुई है ।जिससे सब कार्य क्रम सही समय पर व्यवस्थित हो जाए|
आज घर में किचन की सफाई की वजह से भोजन में थोड़ा विलंब होगा। ऐसी सूचना परिवार के सभी सदस्यों को है, पिताजी भी व्यवस्था में भागीदारी के अर्थ में मां के कार्य में हाथ बंटा रहे हैं दादा जी ने भी दूध पीकर व्यवस्था में सहयोग किया। दादी सब्जियां सुधारने में मदद कर रही है|
शुभाबहन जी ने अपने भाई जी को बताया कि सब ने परिवार व्यवस्था में भागीदारी को पहचान लिया है ।शुभा ने भी दूध पी लिया था ,पर मनन बेटा जी नहीं समझ पा रहे थे, अतः शुभा बहन जी ने भाई की ओर स्नेह से देखा, व उन्हें समझाया भाई जी मां प्रतिदिन सब के भोजन व स्वास्थ्य का ध्यान निरंतर रखती है ।सब की सेवा करती हैं हमसे जो काम नहीं बनता वह हमें सिखाती हैं, दादा-दादी पापा, चाचा आगंतुक सबका ध्यान हमेशा रखती हैं। आज घर में सफाई के कार्य की वजह से भोजन में थोड़ा विलंब है अत:आप दूध पीकर हम सब का सहयोग करें ,और मां जो प्रतिदिन हमारा पोषण करती है उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें ,वअपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें|
मनन बेटा जी ने देखा कि परिवार के सभी सदस्य मां का सहयोग कर रहे हैं। बस उन्होंने भी गुस्सा भूल कर फटाफट दूध पी लिया, और दादी के पास जाकर बैठ गए, और सब्जियों के छिलके एक बर्तन में रखने लगे अभी छोटे हैं ना, छोटे छोटे काम से बड़े बड़े काम का अभ्यास बनेगा शुभा बहन जी ने अपने भाई को प्यार से एक पप्पी दी और उन्होंने अपने भाई को बात सुनने के लिए धन्यवाद दिया।

सुनीता पाठक


Back