गीत गाए हम साथ-साथ जी
खुशियों से जिएंगे हम साथ-साथ जी (1)
परिवारों में होते हैं दादा दादी जी
मम्मी पापा भाई-बहन चाचा चाची जी
हम संबोधन करेंगे, साथ साथ जी
संबंध में जिएंगे हम साथ-साथ जी
गीत गाए हम साथ-साथ जी
खुशियों से..................... (2)
शरीर हमारा साधन है जागृति के लिए
इसकी सुरक्षा करना भी व्यवस्था के लिए
हम भोजन भी करेंगे साथ-साथ जी
भोजन भी बनायें,हम साथ साथ जी
गीत गाए हम साथ साथ जी
खुशियों से जिएंगे हम साथ साथ जी (3)
जहर डालकर धरती को बीमार कर डाले
स्वर्ग जैसे धरती को बर्बाद कर डाले
हम धरती को सजायें साथ-साथ जी
खेती सही करेंगे हम साथ-साथ जी
गीत गाए हम साथ-साथ जी
खुशियों से जिएंगे हम साथ साथ जी (4)
हर दिन उत्सव हर पल उत्सव नित्य ही उत्सव हो
जन्मदिन हो विवाह दिन हो जीना ही उत्सव हो
हम उत्सव भी मनायें, साथ-साथ जी
खुशियों से जिएंगे हम साथ साथ जी
गीत गाए हम साथ साथ जी
खुशियों से जिएंगे हम साथ साथ जी (5)

Anupamaji

Back